बैंक अधिकारी ने सिक्का को बताया वैध
संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। मनियारी व माधोपुर सुस्ता गाँव सहित क्षेत्र के कई गाँवों में एच रूपये का नया सिक्का लेने से ग्राहक व दुकानदार अचानक इनकार करने लगे है। धीरे धीरे यह अफवाह क्षेत्र में फैलने लगा है। नतीजा, दुकानदार के पास बड़ी संख्या में सिक्का जमा होने लगा है। माधोपुर सुस्ता गाँव के दुकानदार उमेश कुमार राज, मनोज राम, मंजर आलम, दिना साह, कैशर आलम, राजेन्द्र साह व नूर आलम ने बताया की हम सभी दुकानदार ग्राहक से एक रूपय की सिक्के ले रहे है। किन्तु, बदले में हम लोग ग्राहक को सिक्का देते है तो वह लेने से साफ मना करते है। जिला प्रशासन ने इस पर अनभिज्ञता प्रकट की है। मनियारी के केरमा में भी सिक्का को लेकर जबरदस्त उहापोह मची है। मनियारी एसबीआई शाखा के प्रबंधक अरूण कुमार कहते है कि यह सिक्का नही लेना वैधानिक अपराध के श्रेणी मे आता है। यह सिक्का भारत सरकार के रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई है। अफवाह पर लोगो को ध्यान नहीं देना चाहिए।