मुजफ्फरपुर। मीनापुर प्रखंड के मझौलिया पंचायत के मझौलिया गांव में आधा दर्जन से अधिक बच्चे चिकेन पाॅक्स से आक्रांत है। जिसमे सुरेन्द्र कुमार -26, पुनम कुमारी -25, राजु कुमार -23, रूची कुमारी -7, अंजु कुमारी-22 , ऋषि कुमार -4, दिलिप कुमार -12, अंजली कुमारी-17 व कुलजीत कुमार -13 है। सिविल सर्जन ललीता सिंह के आदेश पर पीएचसी प्रभारी डाॅ चन्द्र मोहन मिश्रा ने डाॅ रशिमी रेखा व एएनएम को भेजकर दवा दिया तथा डाॅ रश्मि रेखा ने साफ- सफाई रखने की हिदायत दी। मझोलिया गांव में विगत एक सप्ताह से चिकेन पाॅक्स फैला हुआ है। पंसस सुगिया देवी के पुत्र वालेन्द्र साह ने जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह से मझौलिया गांव में मेडिकल टीम भेजने की मांग की है।