संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने महंथ मनियारी हाट की विकास व सौन्दर्यिकरण के लिए गुरूवार को 8 लाख 61 हजार राशि की योजना का शिलान्यास किया । विधायक श्री गुप्ता ने कहा महंथ दर्शन दास के जमाने से यह हाट प्रखण्ड व जिला मे पहचान के रूप मे जानी जाती है। किन्तु सरकार की ओर से वसूली के अलावा यहाँ पर सुविधाओं का अभाव रही है ।
वर्षात के दिनों पुरा हाट किचड़ से बजबजाती दिखाई देती थी। जिससे न केवल व्यवसायी व किसानों को परेशानी थी बल्कि चौतरफा दस किमी से आए खरिदारी करने पुरूष, महिला व बच्चों के लिए कष्टकारी बनी हुई थी। यहां की जनता की मांग पर हाट मे पुरे परिसर मे ईंट शोलिंग एवं चबूतरा निर्माण के लिए बिहार सरकार मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत स्वीकृत मेरे प्रयास से मिली है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होंगी ।उसके बाद हाई मास्क लाइट व पे जल सुविधा के लिए चापा कल भी लगायी जाएगी ताकि यह हाट गुदरी की तरह रोज व देर साम तक खुली रहे ताकि लोगों को यहाँ सुविधा मिलती रहे। मौके पर मनियारी मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार दास , युवा मोर्चा के सुमन कुमार, किसान मोर्चा के दिलीप कुमार ठाकुर, मंजय ठाकुर, अमरेश कुमार, रंजीत सिंह बब्लू, पवन चौधरी, शम्भू प्रसाद गुप्ता, सुनील सहनी, रंजीत सहनी, सीतेश कुमार, उमाशंकर साह , गोविंद कुमार शर्मा, अनमोल मिश्रा, जितेन्द्र झा,रविन्द्र पासवान व अवध किशोर चौधरी मौजूद थे।
This post was last modified on फ़रवरी 15, 2020 7:09 अपराह्न IST 19:09
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय जापान दौरे पर पहुंचे। इसके बाद वे चीन… Read More
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने गृह विभाग (कारा) के अंतर्गत कारा एवं सुधार… Read More
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए नई और महत्वाकांक्षी… Read More
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला… Read More
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2026 की मैट्रिक और इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन… Read More
बॉलीवुड स्टार्स वरुण धवन और जाह्नवी कपूर एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं।… Read More