पूजा श्रीवास्तव
पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल से मानवता को शर्मसार करने की खबर आई है। राजधानी कोलकाता में एक शख्स ने पेंशन लेने के लिए अपनी मां की लाश को तीन साल तक फ्रीजर में सुरक्षित रखा। दरअसल उस महिला को हर महीने 50 हजार रुपये पेंशन मिलता था। इस बीच वर्ष 2015 में उनकी मौत हो गई। लेकिन, उसके बेटे ने उनका अंतिम संस्कार नहीं किया और मां की लाश को घर में ही छिपा दिया।
बॉडी को गलने से बचाने के लिए उसपर केमिकल एम्बामिंग यानी लेप भी किया गया था। हर महीने आरोपी बेटा मां के अंगूठे के निशान लेता और पेंशन निकाल लेता। फिलहाल, पुलिस ने फ्रीजर से बॉडी बरामद कर ली है और आरोपी बेटे से पूछताछ की जा रही है। आरोपी का नाम सुब्रतो मजूमदार है। वह पेशे से लेदर टेक्नोलॉजिस्ट है। उसकी मां बीना मजूमदार फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में ऑफिसर थीं। रिटायरमेंट के बाद सरकार से उन्हें 50 हजार की पेंशन मिलती थी। तीन साल पहले बीमारी से उनकी मौत हो गई। इसके बाद से हर महीने आरोपी अपनी मां के अंगूठे के निशान लेता और पेंशन निकाल लेता था।