राज किशोर प्रसाद
कर्नाटक। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने वहाँ के किसानो को सहकारी बैंको से लिये 50 हजार तक के कृषि ऋण को माफ़ करने का एलान किया है। साथ ही राष्ट्रीयकृत और ग्रामीण बैंको से किसानो द्वारा लिये गए कृषि ऋण को माफ़ करने की अपील केंद्र सरकार से की है। 20 जून तक 2227506 किसानो ने सहकारी बैंको से करीब 8165 करोड़ कर्ज लिये थे जिसे कर्नाटक सरकार ने माफ़ी कर दी। इससे वहाँ के किसानो को राहत मिलेगी। बताते चले की विगत वर्ष कर्नाटक सूखे की चपेट में आया था। जिससे लाखो किसानो की खेती चौपट हो गई थी। इधर वहाँ के किसान अपनी कर्ज माफ़ी को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे थे। साथ ही केंद्र पर राष्ट्रीयकृत और ग्रामीण बैंको के कृषि ऋण माफ़ी की अपील कर एक बड़ा राजनीती पास भी फेका है। 20 प्रतिशत ऋण सहकारी बैंक देते है जबकि करीब 80 प्रतिशत कृषि ऋण राष्ट्रीयकृत व् ग्रामीण बैंक देता है। हालांकि मुख्यमंत्री के इस फैसले से बड़े किसानो को खास राहत नही मिलने की उम्मीद है।