उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में ऑनलाइन क्लासों के जरिए पढ़ाई शुरू करवाने को लेकर जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है।
कॉलेज तथा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू हो सके, इस बात को ध्यान मे रखकर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बुधवार को देर रात सोशल मीडिया पर गाइडलाइंस जारी की। उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया कि, “ऑनलाइन शिक्षण के संबंध में शैक्षिक संस्थानों के लिए दिशानिर्देश”
प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों के आवागमन की इजाजत नहीं होगी। शिक्षक तथा प्रबंधक ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं। फैकल्टी मेंबर्स, रिसर्चर्स तथा प्रबंधक आदि कर्मचारियों को शिक्षण संस्थानों में आने की अनुमति दी जाएगी। लेकिन, शिक्षण संस्थान में प्रतिदिन 33 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी उपस्थित नही होंगे।
साथ ही गाइडलाइन के अनुसार, ‘जिले के दायरे में रहने वाले शिक्षण संस्थान के कर्मचारियों को अपने घर से संस्थान तक जाने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं होगी। हालांकि, अपने घर से कार्य स्थल पर जाने के लिए संबंधित संस्थान का पहचान-पत्र साथ रखना होगा। वहीं, आवागमन करते समय सामान्य नियमों का पालन करना आवश्यक होगा।’