उत्तर प्रदेश। इश्क का जुनून इंसान को किस कदर अंधा बना देता है, इसके इंत्येहां की एक खबर यूपी से आई है। दरअसल, यूपी बोर्ड की परीक्षा देने के लिए घर से निकली एक छात्रा, परीक्षा केंद्र पहुंचने के बजाए अपने प्रेमी से मिलने उसके मुहल्ले पहुंच गई और प्रेमी को कॉल करके विवाह करने की जिद पर उतारू हो गई। जब प्रेमी ने इस तरह विवाह करने से इनकार कर दिया तो युवती समीप के कोतवाली पहुंच गई और प्रेमी से शादी कराने पर अड़ गई।
सूचना मिलतें ही दोनो के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए। लगभग तीन घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में शादी के आश्वासन मिलने के बाद ही वह मानी और परिजन के साथ घर जाने को राजी हो सकी। यह पूरा घटना उपनगर मसवासी की है। युवती इंटर की छात्रा है। बताते हैं कि उसको स्वार निवासी एक युवक से प्रेम हो गया है। युवती की गुरुवार को सर्वहितकारी इंटर कॉलेज में दूसरी पाली में परीक्षा थी। वह घर से परीक्षा देने के लिए निकली। उसने अपने प्रेमी को कॉल कर स्वार में मिलना तय किया। इस तरह युवती परीक्षा देने कॉलेज पहुंचने के बजाय स्वार पहुंच गई। यहां उसने अपने प्रेमी को कॉल की। बातचीत के दौरान युवक ने टाल-मटोल शुरू कर दी। युवक मिलने नहीं आया तब वह कोतवाली पहुंच गई।
This post was published on फ़रवरी 8, 2019 19:45
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More