उत्तराखंड में तीन तलाक पीड़िता का 65 साल के व्यक्ति से हलाला कराया गया। बुजुर्ग को 28 साल की बीवी मिली तो उसने हलाला करने के बाद तलाक देने से इनकार कर दिया। अब बीवी खुला लेने के लिए काजी से गुहार लगा रही है। तीन तलाक केस में ऐसे मामले ने सबको हैरत में डाल दिया है।
उत्तराखंड के खटीमा निवासी अकील अहमद की बेटी का निकाह खटीमा के ही मो. जावेद के साथ वर्ष 2010 में हुआ था। मियां-बीवी के बीच मामूली कहासुनी पर झगड़ा हो गया और नौबत तलाक तक पहुंच गई थी। वर्ष 2013 को जावेद ने जूही को तलाक देकर सारे रिश्ते तोड़ दिए। बाद के दिनो में दोनों ने फिर साथ रहने की ठानी तो हलाला की रस्म सामने आ गई। रिश्तेदारों ने बरेली के 65 साल के एक उम्रदराज बुजुर्ग के साथ युवती का हलाला कराने की योजना बनाई। इसके बाद 25 नवंबर 2016 को बुजुर्ग के साथ सुवती के हलाला की रस्म अदा की। तय हुआ था कि अगले रोज बुजुर्ग युवती को तलाक कर देगा और वह अपने पहले शौहर से निकाह कर लेगी। किंतु, वह बुजुर्ग अपने वादे से मुकर गया और अब तलाक देने को तैयार नहीं है।
मेरा हक फाउंडेशन के अध्यक्ष फरहत नकवी पीड़िता की मदद करने को आगे आई है। इस बीच शरीयत पर अमल करते हुए पीड़िता ने उत्तराखंड के आलिमो को पत्र लिख कर काजी से खुला दिलाने की गुहार लगा रही है। वह चाहती है कि हलाला करने वाले बुजुर्ग से तलाक मिल जाए। बहरहाल, युवती शहर के काजी की अदालत में खुला लेने की इजाजत मांग रही है। जबकि, 65 साल का वह बुजुर्ग किसी भी सूरत में युवती को छोड़ने को तैयार नहीं है।
This post was published on अक्टूबर 29, 2018 11:04
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More