मासूम हाथो में हथौड़ा नही कलम थमाएं

मीनापुर। तुरकी पूर्वी पंचायत मे रविवार को बीडीओ के निर्देश पर वार्षिक कार्ययोजना के तहत बाल श्रम विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मुखिया अनिता कुमारी व संचालन पैनल अधिवक्ता रामबाबू सिंह ने किया। पीएलवी शंकर कुमार ठाकुर ने बाल श्रम अधिनियम तथा इसके उल्लघंन के बारे मे विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि बच्चे को स्कूल भिजवाये। अच्छी शिक्षा दे.बच्चो के हाथो मे हथौड़ा नही कलम थमाये। बच्चे देश के भविष्य है।  उन्होने कहा कि छह से 14 वर्ष के बच्चो से जबरन श्रम कराना कानूनी जुर्म है। ईट उधोग से लेकर अन्य जगहो पर भी बाल श्रम दंडनिय अपराध है। स्कूल कॉलेज मे भी बाल श्रम कानूनी जुर्म है। साथ ही प्रावधानो के तहत विनियमित व्यवसायो तथा प्रक्रियाओ मे बच्चो को नियोजित करने तथा अनुमति देने वालो को एक वर्ष का कारावास व बीस हजार रूपये जुर्माने का प्रावधान है। किसी भी बच्चे को संध्या सात बजे से प्रात: आठ बजे के मध्य कार्य करने की अनुमति नही है। किसी बच्चे से एक दिन मे छह घंटे से अधिक कार्य नही लिया जाना चाहिए। जिसमे उसका आधा घंटा का अंतराल भी शामिल है। मौके पर सरपंच तौहिद आजाद,अरूण साह,शम्भू सुमन,अभय कुमार,राधिका देवी,रीता देवी आदि शामिल है.

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।