मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर समेत बिहार के अधिकांश इलाको में आज मकरसंक्रान्ति मनायी गयी। दरअसल, रविवार की रात सूर्य के उत्तरायण होते ही सोमवार को मकरसंक्रान्ति मनायी गयी।
कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों ने नदी व घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। मकरसंक्रान्ति पर स्नान करने को सुबह से ही लोग पहुंचने लगे। तील व गुड़ से घाट का पूजन कर लोगो ने आस्था की डुबकी लगाई और अपने सामर्थ्य के अनुसार दान-पुण्य किया। जो नदी घाटों पर नहीं जा सके, उन्होंने घर में स्नान किया। खरमास खत्म होने व सूर्य के उत्तरायण होने की खुशी में लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर दर्शन व पूजापाठ किया।