बिहार के जमालपुर से नौकरी के नाम पर ठगी करने का एक मामला प्रकाश में आया है। बीते गुरुवार को ठगी के शिकार लोग आदर्श थाना जमालपुर पहुंचे और फर्जी कंपनी की जांच करने और राशि वापिस दिलाने को लेकर प्रदर्शन भी किया। इस बीच कंपनी के डायरेक्टर, सहायक डायरेक्टर, मैनेजर, ऑफिस कर्मचारी सहित छह के विरुद्ध थाने में लिखित आवेदन भी दिया है।
जमालपुर की सारिका सुमन ने पुलिस को बताया कि जुबली वेल चौक स्थित अर्थव वेल्फेयर सोसाइटी के बिहार हेड अमित कुमार व कई अन्य जमालपुर के मोहनपुर गांव के निवासी हैं। महिला का आरोप है कि इन लोगों ने मेरे पति शिव किशोर मंडल को नौकरी दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सोसाइटी के डायरेक्टर धनश्याम तिवारी और सहायक डायरेक्टर अविनाश तिवारी से बातचीत करा दी और इसके प्रथम किस्त में 3.5 हजार रुपये और नियुक्ति पत्र देते समय सवा पांच लाख रुपये की ठगी कर ली।
महिला की माने तो कंपनी के अधिकारी ने उसके पति को भागलपुर के डिस्ट्रिक्ट को-ऑडिनेटर के पद पर नौकरी का लेटर भी थमा दिया। महिला का कहना है कि नौकरी दिलाने के नाम पर कंपनी के अधिकारी ने जमालपुर के अतरिक्त मुंगेर, भागलपुर और लखीसराय के करीब 150 बेरोजगार युवाओं को ठगी का शिकार बनाया है। कुल मिला कर कंपनी के अधिकारियों ने बिहार और झारखंड के करीब 1,765 बेरोजगारों से 62 लाख रुपये की ठगी करने के बाद ऑफिस में ताला जड़कर फरार हो गया है।
This post was published on सितम्बर 14, 2018 19:26
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More