मीनापुर में समीक्षा बैठक के दौरान बनी रणनीति
मुजफ्फरपुर। जिले के मीनापुर में शराब के कालाबाजारी को लेकर बैकफुट पर आया प्रशासन ने अब इसकी रोकथाम के लिए नई रणनीति पर चलने की तैयारी में है। इसके लिए शनिवार को प्रशासन व पुलिस के अधिकारियो ने जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके मदद की गुहार लगाई है। बैठक में शराब के कालाबाजरी की रोकथाम के लिए विकास मित्र व चौकीदार को सक्रिय करने पर सहमति बन गई है। साथ ही निर्णय हुआ कि इस अवैध कारोबार की सूचना देने वालों का नाम व नबंर गुप्त रखा जायेगा।
बीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित इस समीक्षा बैठक में सीओ सहित मीनापुर व सिवाईपट्टी थाने के पुलिस अधिकारी व बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है।