जुड़िये हमारे “पब्लिक कॉरेस्पॉन्डेंट” इनिश्यटिव से…

KKN Public Correspondent

क्या है “KKN पब्लिक कॉरेस्पॉन्डेंट” इनिश्यटिव?

KKN हमेशा आपसे जुड़े मुद्दे उठाती रही है और अब हम आपके और करीब आने के लिए “KKN पब्लिक कॉरेस्पॉन्डेंट” के नाम से एक सिटिज़न जर्नलिज़म इनिश्यटिव शुरू कर रहे है, जिसमें आप खुद हमारे रिपाेर्टर होंगे..हमे पता है की हम सब के आस-पास कोई ना काेई स्टाेरी होती है जो खबरों के भीड़ मे हेडलाइंंस नहीं बन पाती है जिसे हम बदलना चाहते है..यदि आपके नजर मे या आपके आस-पास कोई समस्या है या कुछ भी ऐसा जो दुनिया के साथ साझा करने लायक है तो हम बनेंगे आपकी आवाज इसके लिए बस आपको अपना मोबाइल उठाना है और उस समस्या या उस स्टोरी से सम्बंधित वीडियो रिकॉर्ड करनी है या आर्टिकल लिखनी है और फिर हमे भेज देनी है।

आर्टिकल लिखने या वीडियो बनाने से पहले कुछ बातों को ध्यान रखना जरूरी है :

अगर आप वीडियो बनाना चाहते है तो इन बातों का ध्यान रखे :

  • वीडियो के शुरू मे अनिवार्य रूप से आपको बोलना है : अपना नाम, अपना पता और आप इस वीडियो को KKN Live (केकेएन लाइव) के लिए  रिकार्ड कर रहे है।
  • वीडियो हमेशा हॉरिजॉन्टल फॉर्मेट में होना चाहिए।
  • वीडियो ज्यादा लंबा नहीं बने ऐसी कोशिश करें, 5 मिनट से कम के वीडियाे के चयन की संभावना अधिक होगी।
  • वीडियो पूरी तरह से ऑरिजनल होनी चाहिए, किसी भी तरह से एडिटेड कंटेन्ट स्वीकार्य नहीं होगा।
  • KKN के लिए रिकार्ड किए गए वीडियो को आप अपने किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  पर नहीं अपलोड कर सकते।
  • वीडियाेे किसी भी विवादास्पद विषय पर नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखें।
  • वीडियो मे अगर आप किसी तरह का आरोप-प्रत्यारोप करते है तो इसका पूरा साक्ष्य वीडियो मे दिखना चाहिए और सपोर्टिंग डॉक्युमेंट्स आप वीडियो के साथ हमे भी भेजेंगे।
  • वीडियो रिकार्ड करते वक्त ध्यान रखें कोई गाना या म्यूजिक आस-पास नहीं बज रहा हो।
  • आपकी उम्र अगर 18 वर्ष से कम है तो आपके माता-पिता या अभिभावक की सहमति अनिवार्य होगी, सहमति के लिए आपको अपने अभिभावक के साथ अलग एक वीडियो बनानी होगी, वीडियो मे अभिभावक के साथ आपको भी  मौजूद होना है और जिसमे आपके अभिभावक को बोलना है की उन्हे आपके वीडियो बनाने से कोई आपत्ति नहीं है और आपके वीडियो को “KKN लाइव” उपयोग कर सकता है।

अगर आप आर्टिकल लिखना चाहते है तो इन बातों का ध्यान रखे 

  • आर्टिकल पूरी तरह से आपके द्वारा लिखा होना चाहिए।
  • आर्टिकल से संबंधित अगर कोई फोटो या वीडियो आपके पास है तो उसे जरूर अटैच करें।
  • आर्टिकल आपको 800 से 2000 शब्द मे लिखना है और उसमे कम-से-कम 3 सब-हेडिंग अनिवार्य है।
  • आर्टिकल लिखते वक्त इन बातों यानि कौन, क्या, कहाँ, कब, क्यों और कैसे का ध्यान जरूर रखें।
  • आर्टिकल को संतुलित तभी माना जाएगा जब आर्टिकल मे इन 6 सवालों के जवाब मौजूद हो की क्या, कब, कहाँ, क्यों, कैसे हुआ और किसने किया।
  • आर्टिकल में व्याकरण या टाइपिंग से संबंधित कोई त्रुटि नहीं हो इसके लिए आर्टिकल भेजने से पहले उसे 3-4 बार जरूर पढ़ ले।
  • आर्टिकल आप हमारे वेबसाईट पर उपस्थित किसी भी टॉपिक मे हिन्दी या अंग्रेजी मे लिख सकते है।
  • आर्टिकल के साथ अपना पूरा नाम, पता, ईमेल और अपनी पासपोर्ट साइज़ की फोटो जरूर अटैच करें।
  • अगर आपका कोई वेबसाईट है और उसी टॉपिक पर आपने कोई आर्टिकल अपने वेबसाईट पर लिख रखा है तो बैक-लिंक (Back-link) के लिए आर्टिकल के नीचे अपना लिंक आप हमे भेज सकते है लेकिन, बैक-लिंक सिर्फ क्वालिटी और रिलेवन्ट कंटेन्ट को ही दिया जाएगा और आपका वेबसाईट कोई स्पैम या गैम्ब्लिंग वेबसाईट नहीं होना चाहिए।

आर्टिकल या वीडियो भेजने के लिए हमारा ईमेल-पता है kknliveofficial@gmail.com, किसी सवाल या सुझाव के लिए आप editor@sgt.ed3.myftpupload.com पर ईमेल कर सकते हैं। 

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Leave a Reply