कॉग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ी ही बेबाकी से कहा कि जब संसद में मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाया तो मेरी ही पार्टी के कई लोगों को यह अच्छा नहीं लगा। उन्होंने कहा कि नफरत का जवाब नफरत नहीं हो सकता है। राहुल गांधी ने कहा, मैं उन्हें बताना चाहता था कि दुनिया इतनी भी बुरी नहीं है और मैं उनके गले लग गया। राहुल गांधी ने कहा, यही चीज महात्मा गांधी ने भी हमें सिखाई है। ब्रिटेन और जर्मनी की चार दिवसीय यात्रा पर हैमबर्ग पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्यमंत्री और सांसद नील्स एन्नेन से भेंट की।
जर्मनी के हैमबर्ग में बकिरस समर स्कूल में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कॉग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय का मतलब ही अहिंसक होता है। उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार खुद हिंसा की दौर से गुजरा है। राहुल ने कहा कि आतंकवादियों ने मेरे पिता और दादी की हत्या कर दी। लेकिन इससे आगे बढ़ने का एक ही रास्ता है और वह है माफ करना। उन्होंने कहा कि जब मेरे पिता को मारने वाले आतंकी की मौत हुई, तो मैं खुश नहीं हुआ। क्योंकि, मैंने खुद को उसके बच्चों में देखा था। मैंने हिंसा को झेला है और मैं आपको बता सकता हूं कि इससे निकलने का एकमात्र तरीका है-माफ करना।