चौथी बार अध्यक्ष बने सुधीर

संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। कुढ़नी प्रखंड राजद का चुनाव शनिवार को चैनपुर वाजीद गांव के राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय के प्रांगण में सपंन्न हो गया। इसमें राजद कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से सुधीर कुमार यादव को राजद का प्रखंड अध्यक्ष चुन लिया है। श्री यादव लगातार चौथी बार प्रखंड अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए हैं। पार्टी के निर्वाची पदाधिकारी चक्रधर पासवान व सहायक निर्वाची पदाधिकारी रमेश यादव की मौजूदगी में चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई है।
निर्वाचन प्रक्रिया के समापन के पश्चात नय अध्यक्ष को प्रमाण- पत्र दे दिया गया है। मौके पर कार्यकर्ताओं ने नए प्रखण्ड अध्यक्ष को फूल मालाओ से सम्मानित किया है। नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं के विश्वास और भरोसे पर खड़ा उतरने के लिए निरंतर कोशिश करते रहेंगे। उन्होंने अपने निर्वाचन के लिए कार्यकताओं के प्रति अभार प्रकट किया है। कहा कि आने वाले आठ नवंबर को जिले में होने वाली भाजपा के भगाओ, नोटबंदी व जीएसटी का विरोध करूंगा। मौके पर पार्टी नेता पूर्व मुखिया सयैद हसन, अमरेन्द्र भारती, भिखारी राय, मो. शमशूल, शिवनाथ राम, मोहन राय, उपेन्द्र साह, हरिवंश राय, सोनेलाल राय, अब्दुल सत्तार, एहसान सिद्दीकी, रवीन्द्र राय, हरेन्द्र महतो व मो.अफरोज आदि मौजूद थे।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

KKN Public Correspondent Initiative


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply