पाक का आतंकी प्रेम उजागर

भारत के खिलाफ फिर उगला जहर

भारतीय सेना के साथ घंटो चले मुठभेंड़ के बाद मारे गये शीर्ष हिज्बुल कमांडर सबजार अहमद और अन्य आतंकियों को पाकिस्तान असहाय व निर्दोश बता रहा है। पाक विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत ने पुलवामा और बारामूला में निर्दोश कश्मीरियों की बेवजह हत्या कर रहा है। पाक ने संयुक्त राष्ट्र व मानवाधिकार संगठनों सहित अंतरार्ष्ट्रीय समुदाय का हस्तक्षेप करने का आह्वान करके अपने दोगलेपन मिशाल पेश कर दिया है। बतातें चलें कि सबजार व उसके साथियों को पुलवामा जिले के त्राल कस्बे में एक गांव में चार घंटे चली मुठभेड़ में सेना ने मार गिराया था। हिज्बुल ने उसे बुरहान वानी का उत्तराधिकारी घोषित किया था।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.