KKN Live का न्यूज एप गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है…
नई दिल्ली। भारत के अधिकारिक यात्रा पर आये नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत के साथ मिल कर काम करने की इच्छा जताई है।
उत्तराखंड के पंतनगर विवि में दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए नेपाली पीएम श्री ओली ने कहा कि दोस्ती को और मजबूत करने की कोशिश होगी। नेपाल के पीएम को जीबी पंत कृषि और प्रोद्योगिकी विश्व विद्यालय में विज्ञान वारिधि में मानक उपाधि से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर नेपाल के पीएम ने कहा कि नेपाल में कृषि की आधुनिकतम तकनीक में और विकास की दरकार है और इसे भारत के साथ मिल कर पूरा किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली विवि के कृषि वैज्ञानिकों को नेपाल आने का न्योता दिया है। कहा कि नेपाल में पर्यटन की अपार संभावना है। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद रावत, कृषि मंत्री सुबोध उन्याल, कुलपति ऐके मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।