नीतीश ने नहीं मानी लालू की सलाह
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है। वह एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के खिलाफ चुनाव लडेंगी। बतातें चलें कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जदयू महागठबंध के साथ नही है। जदयू ने पहले ही एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन दे दिया है।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश के फैसले पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि उन्हें अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए। लेकिन लालू के इस बयान के कुछ ही घंटे पर जेडीयू ने अपनी स्थिति साफ कर दी है। जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने लालू के बयान पर कहा है कि रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का फैसला कई बातों पर विचार करने के बाद लिया गया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक फैसले मिनट और सेकेंड में नहीं बदले जाते हैं। इससे पहले लालू ने कहा था कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने की ऐतिहासिक भूल न करें।