संतोष कुमार गुप्ता
राजकोट। केकेआर के शेरो ने बिना विकेट खोये आइपीएल मैच मे गुजरात लायंस को चारो खाने चीत कर दिया। केकेआर के कप्तान गौतम गम्भीर और क्रिस लीन की विस्फोटक पारी ने गुजरात को उसके घर मे ही शिकार बना लिया। आइपीएल 10 का तीसरा मुकाबला गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। कोलकाता को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य मिला था। जवाब में कोलकाता की टीम की सलामी जोड़ी (गंभीर और लिन) ने 14.5 ओवर में ही अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन ने नाबाद 93 रनों की पारी खेली जबकि गंभीर ने नाबाद 76 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान गुजरात का पहला विकेट जेसन रॉय के रूप में गिरा। पीयूष चावला ने अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई और जेसन रॉय को 14 रन पर यूसुफ पठान के हाथों कैच आउट करवाया। इसके बाद नौवें ओवर में चाइनामेन गेंदबाज कुलदीप यादव ने ब्रेंडन मैकुलम को भी एलबीडब्ल्यू करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद 11वें ओवर में कुलदीप ने ऑस्ट्रेलियाई धुआंधार बल्लेबाज एरोन फिंच (15) को कैच आउट करा दिया। हालांकि इसके बाद कप्तान रैना और दिनेश कार्तिक ने एक शानदार साझेदारी को अंजाम दिया और स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचा दिया। रैना ने 51 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की पारी खेली जबकि कार्तिक ने 25 गेंदों पर 47 रन बनाए। अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर कार्तिक बोल्ट की गेंद पर कैच आउट तो हो गए लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर स्कोर 183 तक जा पहुंचा।
जवाब में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने ऐसी बल्लेबाजी की, कि सुरेश रैना की गुजरात लायंस बस देखती रह गई। ओपनिंग करने उतरे कप्तान गौतम गंभीर और उनके साथ इस बार रॉबिन उथप्पा नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन थे। दोनों ने अंत तक बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए अब तक की सबसे बड़ी सलामी जोड़ी की साझेदारी को अंजाम दे डाला। लिन ने 41 गेंदों पर नाबाद 93 रनों की पारी खेली जबकि गंभीर ने 48 गेंदों पर नाबाद 76 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच 184 रनों की साझेदारी हुई और कोलकाता को महज 14.5 ओवर में ही 10 विकेट से शानदार जीत मिल गई। इस दौरान गुजरात की तरफ से धवल कुलकर्णी सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए जिन्होंने 2.5 ओवर में 42 रन लुटा डाले।