पीओके से गुज़रने वाले सीपीईसी को निशाना बना सकता है भारत

पाकिस्तान के शीर्ष जनरल ने लगाया आरोप

पाकिस्तान। पाकिस्तान की सैन्य ताकत भारत के आक्रामक रुख से बेहद डरी हुई है। इसी कड़ी में पाक के शीर्ष सैन्य अधिकारी ने भारत पर 50 अरब डॉलर की लागत वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा सीपीईसी परियोजना को विध्वंसकारी गतिविधियों के जरिए निशाना बनाने का आरोप लगाया।
ज्वांइट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल जुबैर महमूद हयात ने आरोप लगाया कि भारत का रिसर्च एंड एनालिसिस विंग रॉ विध्वंसकारी गतिविधियों के जरिए सीपीईसी को निशाना बना सकता है। पाकिस्तान के रक्षा बल में सर्वोच्च रैंक के सैन्य अधिकारी ने यह टिप्पणी यहां नौसेना कैडेट की एक पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए की है।
पाक सैन्य अधिकारी ने कहा कि सीपीईसी सड़क, रेल और ऊर्जा परियोजनाओं का एक नेटवर्क है। यह दक्षिणी पाकिस्तान को और ग्वादर बंदरगाह को चीन के उयगुर स्वायत्त क्षेत्र से जोड़ता है। चूंकि यह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पीओके से होकर गुजरता है, इसलिए भारत ने इस परियोजना पर आपत्ति जताई है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।