नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के लिए शनिवार को हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार और बीजेपी के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू चुनाव जीत गये। इसी के साथ श्री नायडू देश के 15वें उपराष्ट्रपति बन गये है। नायडू की टक्कर कांग्रेस के नेता गोपाल कृष्ण गांधी से थी।
राजनीति तथा राजनयिक अध्ययन में ग्रेजुएशन करने वाले वेंकैया नायडू 1974 में आंध्र विश्वविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए थे। यहां से उनके राजनीतिक करियर का आगाज हुआ था। वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रहे और वर्तमान में वे भारत सरकार के अंतर्गत शहरी विकास, आवास तथा शहरी गरीबी उन्मूलन तथा संसदीय कार्य मंत्री है। वेंकैया का जन्म एक जुलाई 1949 को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के चावटपलेम के एक कम्मा परिवार में हुआ था।