कश्मीर में सेना का सर्च ऑपरेशन

शोपियां के 20 गांवों को सुरक्षाबलों ने घेरा

श्रीनगर। सेना के बेस कैंप पर हमला और सैनिक के शव के साथ बर्बरता के बाद अब भारतीय जवानो ने भी सख्ती शुरू कर दी है। एक ओर जहां पाक चौकिया भारतीय गोले से तबाही झेल रहें हैं, वही सेना ने सीमा के भीतर बैठे आंतकियों की तलाश तेज कर दी है। इसी कड़ी में दक्षिण कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। सुरक्षाबलों ने कश्मीर के शोपियां में 20 से ज्यादा गांवों की घेराबंदी कर ली है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हाल ही में पुलवामा और शोपियां में आतंकियों की ओर से बैंकों को लूटने, पुलिस के हथियार लूटने और पत्थरबाजी की घटना के बाद सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई सामने आई है। सेना को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त सर्च अभियान शुरू किया है।

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।