सेना का एक और बदला पुरा हुआ

मारा गया लश्कर आतंकी शेराज

सिर काटने के आरोप में सेना को थी तलाश

भारत। सेना ने अपने जबान के सिर काटने का दुश्मन से बदला ले लिया है। सेना ने पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम का सदस्य रहा लश्कर ए तैयबा का आतंकी अबु अली शेराज उर्फ इब्नी अबुल माजिद को मार गिराया है। कश्मीर के पुंछ जिले में एक मई को दो भारतीय सैनिकों के शवों से बर्बरता और सिर काटने का इस पर आरोप था। सेना के एक अधिकारी के मुताबिक शेराज पाकिस्तान के बहवालपुर ​का रहने वाला था।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।