चीन ने सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा
उत्तर कोरिया ने दी परमाणु हमले की धमकी
दक्षिण कोरिया में अमेरिकी थाड मिलाइलें तैनात
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने देश के सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है। जिनपिंग के इस आदेश के बाद विश्व पटल पर एक बड़े युद्ध के बादल मंडराने लगा है। चीनी राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे मौके पर आया है, जब अमेरिका ने दक्षिण कोरिया में थाड मिलाइलें तैनात की हैं। माना जा रहा है कि अमेरिका के इस कदम के बाद दोनों देशों के बीच तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
जापान, कोरिया और वियतनाम समेत कई देशों के दावे वाले इलाके पर चीन लगातार अपना हक जता रहा है। भारत के अरुणाचल प्रदेश पर भी चीन की टेढ़ी नजर है। इतना ही नहीं चीन ने हाल में इस इलाके में एक बनावटी टापू बना कर यहां अपनी नौसेना को तैनात कर दिया है। उधर, उत्तर कोरिया ने परमाणु हमले की धमकी देकर आग में घी डाल दिया है। इस सब के बीच भारत का भी चीन के साथ हाल दिनो में तल्खी काफी बढ़ गई है। पाकिस्तान से सटे सीमा पर भी तनाव बरकार है। गौरतलब ये कि ये सभी परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र है। लिहाजा, ऐसे वक्त में यदि युद्ध हुआ तो, पुरी मानवता खतरे में पड़ सकती है।