कोख में कत्ल के कारोबार का हुआ खुलाशा

यूपी।  शहर छोटा हो या बड़ा या फिर कोई कस्बा ही क्यों नही? इससे इनकार नही किया जा सकता है कि आज भी कोख में कत्ल का कारोबार बदस्तुर जारी है। किंतु, यूपी की ताज नगरी आगरा तो इस कारोबार का बड़ा हब बन कर उभरा है। यहां पहने से झोला छाप लोगो के द्वारा इस तरह के केस सामने आते रहें है। किंतु, अब तो लिंग परीक्षण के मामले भी लगातार सामने आने लगे हैं। खास बात यह है कि इस बार कोख में कत्ल करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलाशा हुआ है। इस गिरोह के तार राजस्थान से ही जुड़े मिले हैं। इसके बाद अचानक पुलिस के आलाधिकारी भी हरकत में आ गये। सूत्रों के मुताबिक राजस्थान पुलिस के रडार पर इस गिरोह के कई बड़े सफेद है। फिलहाल, पुलिस इनके गिरेबान पर हाथ डालने से पहले पुख्ता सबूत जुटा लेना चाहती है। इस बीच चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि पुलिस जल्द ही बड़ी छापामारी की तैयारी में जुटी है। अब देखना है कि कोख में कत्ल का यह कारोबार कब खत्म होगा?

KKN लाइव WhatsApp पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply