भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं, जो सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं। लेकिन, बढ़ते हुए आंकड़ों के बीच एक राहत की बात ये है, की देश में इस समय कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की रफ्तार बढ़ी है और साथ ही इस महामारी से मरने वालों की रफ्तार में कमी आयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में ढाई सौ से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक हो गए हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। ये अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा है, इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक मरीजों के ठीक होने की संख्या 180 के आस-पास थी।
ठीक होने वाले लोगो की रफ्तार प्रतिशत मे
बुधवार- 11.41%
गुरुवार- 12.02%
शुक्रवार- 13.06%
इनके साथ ही देश में अब कोरोना वायरस के मामले सामने आने की रफ्तार भी कम हो गयी है। पहले देश में कोरोना वायरस के आंकड़े हर तीन दिन में दोगुने हो रहे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से ये रफ्तार कम हुई है। अब 5 से 6 दिन में कोरोना वायरस के मामले दोगुने हो रहे हैं।
भारत में कोरोना वायरस के कारण 400 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लेकिन, पिछले दिनों में देश में हो रही मौतों की रफ्तार धीमी पड़ी है। देश में सामने आ रहे कोरोना वायरस के कुल मामलों में से मौत का आंकड़ा 3.3% है।
पिछले हफ्ते तक स्पेन में ये रफ्तार 9.73 फीसदी, इटली में 12.72 फीसदी और यूके में 12 फीसदी थी। पूरी दुनिया में कोरोना के कारण मौत की रफ्तार सबसे साउथ कोरिया में है।