मुजफ्फरपुर। झपहां स्थित आरपीएस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को छात्रों ने बवाल किया। गुस्साए छात्रों ने स्कूल गेट के पास सीतामढ़ी रोड को एक घंटे के लिए जाम कर दिया। स्कूल में तोड़फोड़ करते हुए प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित छात्र प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, नौवीं व दशवीं का टेस्ट देने स्कूल आए छात्रों को बिना नोटिस के गार्डों ने लौट जाने को कहा। छात्रों को रोड पर ही रोक दिया गया। इससे छात्रों का गुस्सा भड़क गया। उनका आरोप है कि स्कूल प्रशासन मनमाने ढंग से फीस वसूलता है। कई विषय के शिक्षक नहीं हैं। अबतक कोर्स पूरा नहीं हो सका है। स्कूल में लाइब्रेरी व प्रायोगिक कक्षा सही नहीं है। स्कूल के निदेशक ने प्रायोजित ढंग से स्कूल को बदनाम कराने का आरोप लगाया हैं।