मुजफ्फरपुर। मीनापुर में शिक्षक बहाली में फर्जीवाड़े को लेकर समुचित प्रशासनिक कार्रवाई के लिए अब सर्वदलीय समिति बनाने की
कवायद तेज हो गई है। यह समिति विभाग व अधिकारियों पर नियम संगत कार्रवाई के लिए दबाव बनाएगी। जांच के नाम पर अधिकारी के द्वारा की जा रही हीलाहवाली से जन प्रतिनिधियों में आक्रोश है।
लिहाजा, भाकपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक जनकधारी प्रसाद कुशवाहा ने अब इस लड़ाई को एक मंच देने की पहल शुरू कर दी है। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों से मिलकर साझा मंच बनाने और मिलकर आंदोलन करने की अपील की है। श्री कुशवाहा ने इस कड़ी में वर्तमान विधायक मुन्ना यादव सहित कई अन्य राजनीतिक पार्टी के नेताओं से संपर्क करने के बाद बताया कि अधिकांश लोगों ने साझा आंदोलन के लिए सहमति दे दी हैं। शीघ्र ही सभी दलों के साथ बैठक कर आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
जांच में क्लीन चिट मिलने के बाद भी मीनापुर के 11 शिक्षक पर एफआईआर करना तात्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के गले का फांस बनने लगा है। प्रखंड नियोजन समिति के सदस्य सह पंचायत समिति सदस्य सुबोध कुमार ने क्लीन चिट मिले 11 शिक्षकों को न्याय दिलाने के लिए कमर कस लिया है। श्री कुमार ने बुधवार को बताया कि यदि निर्दोश शिक्षको को न्याय नही मिला तो इसको लेकर अलग से आंदोलन होगा। बताते चले कि तात्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपन कार्यालय पत्र से 26 दिसम्बर 2016 को 11 शिक्षकों को क्लीन चिट दी है। बावजूद तात्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने इसी वर्ष फरवरी में इन सब पर भी एफआईआर दर्ज कर दी। अब ये सभी शिक्षक हाईकोर्ट जाने की तैयारी में हैं। इससे शिक्षा विभाग में बैठे आलाधिकारी सकते में है।
जिन शिक्षको को क्लीनचिट मिली हुई है, उनमें खरार विद्यालय के शिक्षक श्वेता श्रीवास्तव, मेथनापुर के सुरूची कुमारी, राघोपुर नबीन के लिपिका पोद्दार, चाकोछपरा के मुकेश कुमार, स्तालकपुर के मनोज कुमार, अलीनेउरा के अनिल कुमार, कर्मवारी के अमित कुमार, भेलाइपुर के चंदन कुमार, धारपुर के ललित कुमार, हजरतपुर के चन्द्रशेखर सिंह, मदारीपुर कर्ण के रंजीत कुमार को अधिकारी ने अपने जांच में क्लीनचिट देते हुए इन लोगो पर एफआईआर दर्ज नही करने का स्पष्ट आदेश दिया हुआ है। बावजूद इसके तात्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने इसी वर्ष फरबरी महीने में इन सभी पर एफआईआर दर्ज कर दिया है। आनन फानन में अधिकारी के द्वारा ली गयी यही फैसल अब उनके गले की फांस बनने लगा है।
This post was published on नवम्बर 22, 2017 23:33
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More