भारत को परमाणु बम की धमकी देने वाला पाकिस्तान जबरदस्त आर्थिक तंगी की दौर से गुजर रहा है। कर्ज में आकंठ डूबे पाकिस्तान को उबारने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय की 102 लक्जरी कार, चार हेलीकॉप्टर और आठ भैस को बेचने का फैलसा किया है। बतातें चलें कि इसमें से 70 लक्जरी कारों की निलामी भी कर दी गई है।
जबरदस्त आर्थिक तंगी की दौर में पहुंच चुकें पाकिस्तान सरकार ने प्रधानमंत्री के इस्तेमाल की 70 लक्जरी कारें नीलाम कर दी हैं। बतातें चलें कि प्रधानमंत्री आवास की कुल 102 कारें नीलाम होनी है। इसके अतिरिक्त पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के समय में पीएम हाउस में पाली गईं आठ भैंसो को भी बेची जानी है। शरीफ का परिवार इन भैंसों से दूध की पारिवारिक जरूरतें पूरी करता था। आर्थिक तंगी से उबरने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसकी निलामी करके पाकिस्तान सरकार के धन एकत्रित करने के अपने अभियान की आगाज कर दी है।
पाकिस्तान ने पहले चरण में 70 लक्जरी कारें बेची जा चुकी हैं। इसके बाद सरकार प्रोटेक्टेड वेहिकिल बेचेगी। यह सभी वाहन बुलेट और बम प्रूफ है। जिन कारों को निकट भविष्य में बेचा जाएगा उनमें चार नए मॉडल वाली मर्सिडीज बेंज कारें, आठ बुलेटप्रूफ बीएमडब्ल्यू कार, तीन 5000 सीसी वाली एसयूवी कार और दो 3000 सीसी वाली एसयूवी कार शामिल हैं। इनके अतिरिक्त 2016 मॉडल की 24 मर्सिडीज बेंज कार नीलाम की गई हैं। जो 28 अन्य कारें नीलाम की गई हैं उनमें दो 4000 सीसी के एसयूवी हैं। इनके अतिरिक्त 40 टोयोटा कारों और लेक्सस और लैंड क्रूजर एसयूवी की भी नीलामी की जानी है। इसी प्रकार सरकारी तंत्र में मौजूद अन्य गैर-जरूरी वाहनो को बेच कर सरकार धन इखट्ठा करने की कोशिश कर रही है।
पाकिस्तान की सरकार कर्ज से बचने के लिए अपने चार हेलीकॉप्टर बेचने की तैयारी में जुट चुकी है। बतातें चलें कि पाकिस्तान सरकार पर इस वक्त 30 खरब रुपये का कर्ज है। जो, उसके कुल सकल घरेलू आय का करीब 87 फीसदी होता है। पाकिस्तान का खजाना खाली है और आलम यह है कि सरकार चलाने के लिए खजाने में मात्र एक महीने की धन राशि ही शेष बची है। तुर्रा यह कि चीन को छोड़ कर दुनिया का कोई भी देश इस वक्त पाकिस्तान को और कर्ज देने को तैयार नहीं है। ऐसे में हालात को नियंत्रित नही किया गया तो निकट भविष्य में ही पाकिस्तान का दिवालिया होना तय माना जा रहा है।
This post was published on %s = human-readable time difference 12:52
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More
सम्राट अशोक की कलिंग विजय के बाद उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया। एक… Read More
KKN लाइव के इस विशेष सेगमेंट में, कौशलेन्द्र झा मौर्यवंश के दूसरे शासक बिन्दुसार की… Read More