बिहार और यूपी के लोगो के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, भारत सरकार की पहल पर इस वर्ष के दिसम्बर महीने तक पटना-मोतिहारी-बैतालपुर-अमलेखगंज पाइपलाइन से पेट्रोलियम की सप्लाई शुरू होने वाली है। जानकार बतातें हैं कि इससे मोतिहारी से सटे जिलों के अलावा नेपाल व उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों को डीजल व पेट्रोल की आपूर्ति करने में आसानी होगी। वहीं , इन इलाकों में डीजल और पेट्रोल की कीमत भी सस्ता हो जायेगा।
पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा
आपको बतातें चलें कि पाइप लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। यह पाइप लाइन पटना के इंडियन ऑयल टर्मिनल पंप स्टेशन से शुरू होकर उत्तर पश्चिम दिशा होते हुए मोतिहारी तक जाएगी। वहां से एक अन्य ब्रांच पाइप लाइन उत्तर प्रदेश के बैतालपुर होते नेपाल के अमलेखगंज को पहुंचेगी। जनाकार बतातें है कि इस पाइप लाइन से पेट्रोलियम पदार्थों की सीधी आपूर्ति डिपो को कम समय में हो सकेंगी। इसके शुरू होने से टैंकर से होनेवाले प्रदूषण से निजात मिलेगी और उक्त इलाको में पेट्रोलियम की कीमते भी कम हो जायेगी। बतातें चलें कि पाइप लाइन का काम पूरा हो चुका है और शीघ्र ही इसका ट्रायल किया जाएगा। इस पाइप लाइन से दिसंबर तक सप्लाई शुरू कर देने की योजना है।
पेट्रोल की कीमत कम होने का मिलेगा लाभ
इस पाइप लाइन के शुरू होने से उत्तर बिहार, नेपाल व यूपी के बड़े हिस्सो में पेट्रोल व डीजल सस्ता हो जायेगा। बतातें चलें कि मोतिहारी, सीवान, बेतिया, गोपालगंज, नेपाल और यूपी के देवरिया, कुशीनगर व गोरखपुर जिला में अभी बरौनी व पटना से पेट्रोलियम की आपूर्ति होने से परिवहन खर्च अधिक आता है। लेकिन नई पाइपलाइन नेटवर्क शुरू होने से परिवहन खर्च में कमी आयेगी और इसका सीधा लाभ आम उपभोक्ताओं को मिलेगा।
खबरो की खबरो के लिए पेज को फॉलो कर लें और शेयर जरुर करें। आपके सुझाव का इंतजार रहेगा।
This post was published on %s = human-readable time difference 10:48
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More
सम्राट अशोक की कलिंग विजय के बाद उनका जीवन पूरी तरह से बदल गया। एक… Read More
KKN लाइव के इस विशेष सेगमेंट में, कौशलेन्द्र झा मौर्यवंश के दूसरे शासक बिन्दुसार की… Read More
322 ईसा पूर्व का काल जब मगध का राजा धनानंद भोग-विलास में लिप्त था और… Read More
नाग और सांप में फर्क जानने का समय आ गया है! हममें से अधिकांश लोग… Read More