KKN न्यूज ब्यूरो। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के चार हजार सांसद जिताने का आह्वान करके, एक बार से विरोधियों के निशाने पर आ गए है। ऐसा लगा कि मुख्यमंत्री चार लाख कहना चाह रहे थे। लेकिन, थोड़ा सम्भले और चार हजार पर आ कर ठहर गए। मुख्यमंत्री नवादा के एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भाषण दे रहे थे, उस समय मंच पर स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री के चार हजार वाले बयान के बाद आरजेडी चुटकी ले रही है। जबकि, जेडीयू के नेता बचाव में लगे हैं। बहरहाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भाषण सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आम मतदाता इस वीडियों पर चटखारे ले रहें हैं। हमेशा संभलकर बोलने वाले नीतीश कुमार इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर सवालों के घेरे में आ चुके हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लड़खड़ाती जुबान की वजह से उन पर अभद्र भाषा इस्तेमाल करने के आरोप भी लग चुके है। कहने वाले तो यहां तक कहने लगे है कि नीतीश कुमार की यादाश्त साथ नहीं दे रही है।
हुआ ये कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवादा की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमको पूरा उम्मीद है 4 लाख…फिर थोड़ा सम्भलते हुए कहा कि 4 हजार से ज्यादा… उससे भी ज्यादा… जरूर एनडीए के पक्ष में रहेंगे। कहा कि आप लोग सब… इन प्रत्याशियों के पक्ष में वोट दीजिएगा ना…। यही हम अनुरोध करने आए हैं…। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। सीएम के बयान को लेकर अब राजद ने मोर्चा खोल दिया है। एक्स पर लोग नीतीश कुमार के दावों पर चटखारे ले रहें हैं।
दरअसल, यह पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार की जुबान फिसली है। हमेशा संभलकर बोलने वाले नीतीश कुमार इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर सवालों के घेरे में रह चुके हैं। पिछले साल ही उन्होंने सदन में महिलाओं को लेकर इस तरह की टिप्पणी कर दी कि इसको लेकर मुख्यमंत्री की खूब आलोचना हुई थी। बाद में उनको माफी मांगना पड़ा था। इससे पहले अपने ही पार्टी के एक कद्दावर नेता के घर श्रद्धांजलि सभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान… लोगों को स्तब्ध कर चुका है। खैर… अभी तो लोकसभा चुनाव प्रचाार का आरंभिक फेज शुरू हुआ है। देखना है आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और क्या कुछ बोलते है।
This post was published on अप्रैल 10, 2024 22:23
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में जारी की गई नई डिजिटल मीडिया पॉलिसी ने… Read More
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूक्रेन दौरा क्यों हुआ, और इससे भारत और दुनिया को क्या… Read More
इतिहास के पन्नों से आज हम आपको चोल राजवंश के अद्वितीय स्वर्णिम कालखंड की जानकारी… Read More
16 अगस्त 1942 को मीनापुर थाना को करा लिया था आजाद KKN न्यूज ब्यूरो। वैशाली… Read More
14 अगस्त 1947 की रात, जब भारत गुलामी की जंजीरों को तोड़ आजादी की दहलीज… Read More
9 अगस्त 1942 की सुबह, जब भारत छोड़ो आंदोलन की लहर पूरे देश में फैल… Read More