पूर्णिया। सरसी थाना क्षेत्र की जियनगंज पंचायत के वार्ड नबंर 3 में एक 45 वर्षिया रीना देवी की पेंड से लटकी लाश मिलते ही पुरे इलाके में सनसनी फैल गई। महिला की लाश पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 किनारे कुशहा काली मंदिर के समीप एक होटल परिसर के पेड़ से लटकी हुई मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।