दार्जिलिंग। दार्जिलिंग में जारी हिंसा थमने का नाम ही नही ले रही है। रुक रुक हो रही इस हिंसा में तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। भीड़ ने ऐतिहासिक टॉय ट्रेन, तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर और एक पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी है। प्रशासन का कहना है कि पुलिस के साथ झड़प में केवल एक व्यक्ति की मौत हुई है लेकिन गोरखा जनमुक्ति मोर्चा का कहना है कि तीन लोगों की मौत हुई है। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ही वो संगठन है जो पश्चिम बंगाल से एक नए राज्य की मांग कर रहा है। इन प्रदर्शनों की वजह से सामान्य जन-जीवन पर काफी बुरा असर पड़ा है। इसके साथ ही पर्यटक भी अपने पसंदीदा जगह तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। पिछले एक महीने से स्कूल, ऑफिस और दुकानें सब बंद हैं।