बेतिया में दो बहनों को जिंदा जलाया, एक की मौत

विवाह से इनकार करने पर लगाई आग

बेतिया। विवाह से मना करने पर पैट्रौल छिड़क कर दो बहनो को जिंदा जला देने का एक सनसनीखेज मामला बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरभिड़ा गांव से आया है। इस आग से 15 वर्षीया दीपमाला कुमारी की मौत हो गई। वही, बड़ी बहन मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में जिंदगी व मौत से जूझ रही है। आग लगाने वाला नवनील नीरज कराटा का कोच बताया जा रहा है और वह बड़ी बहन से विवाह करना चाहता था। नवनील नीरज श्रीनगर थाने के घोड़हिया का रहने वाला है। दीपमाला की बड़ी बहन शहर के एक कॉलेज में पढ़ती है। वह लालबाजार में कराटे सीखने जाती थी।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।