नगदी सहित पांच लाख रूपये कीमत की चोरी

मुजफ्फरपुर। नगर क्षेत्र के मालीघाट स्थित सरसैद काॅलनी में प्रोपटी डीलर मोहम्मद शाहीद के घर में बीती रात चोरी हो गई। चोरो ने घर में रखे एक लाख नगदी सहित पांच लाख रूपये कीमत का समान चुरा ली।पीड़ीत व्यक्ति परिवार संग ईद मनाने रूनीसैदपुर के गिद्धा फुलवरिया गए थे।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।