संतोष कुमार गुप्ता
हांगकांग। पिता -पुत्री के सम्बंध को सबसे पवित्र सम्बंध माना गया है। किंतु पिता-पुत्री के रिश्तों को तार-तार करने का एक अजीब मामला सामने आया है। एक युवती ने अपने पिता के साथ सिर्फ इसलिए शारीरिक संबंध बनाए क्योंकि वह पिता की मंगेतर को पसंद नहीं करती थी और दोनों की शादी नहीं होने देना चाहती थी। मामला हांगकांग का है और फिलहाल वहां जिला अदालत में इस पर सुनवाई चल रही है।
26 साल की बेटी ने अपने 58 साल के पिता के साथ साल 2009 में दो बार सैक्स किया था। युवती के वकील ने कोर्ट में जो मनोवैज्ञानिक रिपोर्ट पेश की है उससे पता लगा कि युवती अपने पिता के प्रति आकर्षित थी। इस वजह से उसने अपने पिता को सैक्स का ऑफर दिया और पिता भी बेटी को न नहीं कह सका। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक हांगकांग की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में यह बताया गया कि पिता-बेटी के बीच यह शारीरिक संबंध तब बने थे जब बेटी 19 साल की थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल में पढ़ रहे लड़की के भाई ने पिता और बहन का सैक्स टेप देखा।
भाई ने वीडियो देख डर कर पुलिस को इस बारे में सूचित किया। हालांकि, भाई को यह जानकारी नहीं थी कि यह सेक्स दोनों की सहमति से हुआ है। युवती के वकील ने कोर्ट में कहा, कि यह मामला असाधारण है। युवती ने पिता को सेक्स का ऑफर इसलिए दिया क्योंकि उसे लग रहा था कि ऐसा करने से पिता अपनी मंगेतर से शादी तोड़ देंगे। वकील ने यह भी बताया कि युवती ने कोर्ट में सारा आरोप खुद पर लेने का भी आग्रह किया था ताकि उसके पिता को इस मामले में न घसीटा जाए। फिलहाल युवती की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।
This post was published on जून 5, 2017 16:20
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More