13 जवान घायल
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में मंगलवार को आतंकियों ने चार घंटे में ताबड़तोड़ छह जगहों पर हमले किए। इसमें 13 जवान घायल हुए हैं। इन हमलों की जिम्मेदारी अल उमर मुजाहिदीन और जैश ए मोहम्मद ने ली है। सेना की कार्रवाई से बौखलाए आतंकियों ने पहला हमला पुलवामा के त्राल इलाके में स्थित सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन के शिविर पर किया। ग्रेनेड से हुए इस हमले में 10 जवान घायल हो गए। दूसरा हमला अनंतनाग जिले के अंचीडोरा में हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज मुजफ्फर हुसैन अत्तार के घर किया। यहां गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमलावर चार राइफल लेकर फरार हो गए। आतंकियों ने तीसरा हमला पुलवामा के पडगमपोरा में सीआरपीएफ के शिविर पर किया। चौथा हमला पुलवामा के पुलिस स्टेशन पर किया गया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी जख्मी हुआ है। पांचवां हमला अनंतनाग के सरनाल इलाके में सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया गया। छठा हमला आतंकियों ने बारामुला में सेना के शिविर पर किया।