फूड प्वाजनिंग की चपेट में स्कूली छात्राएं

मुजफ्फरपुर। औराई के कस्तुरबा विधालय मे फुड प्वाईजिग से आठ बच्ची बीमार हो गई। एक बच्चे के परिवार के सदस्य स्कूल में मिठाई लेकर गए थे। उसी मिठाई  खाने के बाद बच्चे बीमार होने लगे। स्कूल की वार्डन ने उल्टी ,कै-दस्त देखते हुए पीएचसी ले गई जहां चिकिस्तक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। चिकिस्तक ने सभी बच्ची की स्थिति को सामान्य बताया हैं।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।