निगरानी के बिछाये जाल में फंसे अधिकारी
मुजफ्फरपुर। निगरानी विभाग की टीम ने गायघाट प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी नारायण दास को दस हजार रुपये का रिश्वत लेते रंगेहाथो गिरफ्तार कर लिया है। श्री दास मोहम्मदपुर गांव के डीलर अरुण राय से रिश्वत की राशि लेते पकड़े गयें हैं। जानकारी के मुताबिक प्रखंड कार्यालय के पास ही एक मार्केट में एमओ ने अपना निजी ऑफिस खोल रखा था। इसी ऑफिस में डीलर से रिश्वत लेने का गोरखधंधा लंबे समय से चल था। बतातें हैं कि डीलर का लाइसेंस रद्द करने व यूनिट घटाने की धमकी देकर एमओ ने रुपये की मांग की थी। निगरानी के हथ्थे चढ़ा एमओ नारायण दास बेगूसराय का मूल निवासी है। समस्तीपुर के मोहनपुर में उनका अपना आलीशान मकान है। निगरानी की टीम ने मोहनपुर स्थित उनके मकान पर भी छापेमारी की, जहां से अकूत संपत्ति मिलने की बात बताई जा रही है। निगरानी के इस कारावाई के बाद से जिले के आपूर्ति विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।