नोएडा। अफगान मूल के एक युवक ने बिहार की रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ लम्बे समय तक बलात्कार करता रहा। इस बीच युवती दो बार गर्भवती हो गई और अफगानी ने दोनो बार उसका अबॉर्शन कराबा दिया। बतातें चलें कि दोनो लिव-इन- रिलेशन में रह रहे थे।
घटना नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-45 की है। पीड़िता नोएडा की एक निजी कंपनी में सेल्स अधिकारी के रूप में कार्यरत है। युवती ने पुलिस को बताया कि दिल्ली में रह रहे अफगान मूल के युवक नजीबुल्ला से उसकी दोस्ती हुई और फिर दोनों लिव-इन में रहने लगे। इसी बीच युवती दो बार गर्भवती हुई, लेकिन नजीबुल्ला ने जबरन उसका अबॉर्शन करा दिया। जब युवती ने उससे शादी के लिए कहा तो वह इससे इनकार करने लगा और उसके साथ मारपीट भी की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है और आरोपों की जांच शुरू कर दी है। बहरहाल, आरोपी फरार बताया जा रहा है।