संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर सुस्ता गाँव मे मंगलवार की सुबह जमीनी विवाद मे दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें माधोपुर सुस्ता के हार्डवेयर व्यवसायी हसनचक बंगरा निवासी मो.फैयाजुल हक घायल हो गया। जिसका इलाज स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया। इधर घटना के बाद दोनो पक्ष के लोग एक दुसरे पर मारपीट पर उतारू हो गय उस दौरान और भी कई लोग घायल हो गय ।
इधर सूचना पाते ही मनियारी पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू करने की कोशीश की पर लोग और अधीक उग्र होते गय। थानाध्यक्ष मनियारी अमित कुमार स्थिति बेकाबू देख वरीय पदाधिकारी को सूचित किया । उसके बाद कुढ़नी, तुर्की व फकुली व जिला से अतिरिक्त बल मंगाया गया। तब जाकर मामला शांत हुआ। इधर मो.फैयाजुल हक ने पुलिस को घटना के संबध मे बताया कि माधोपुर सुस्ता के मो.नुरैल साहब के मकान मे दस वर्ष पहले मै किराय पर मकान लिया जिसमे हार्डवेयर की दुकान खोला बाद मे मुझे नुरैल साहब ने मुझे जमीन रजीस्ट्री कर दिया । मकान जर्जर हो चूका था इधर रिजवी मुझे रंगदारी मे पांच लाख रूपय की मांग करता था। और कहा मै नूरैल साहब से एग्रीमेंट करा रखा हुं पर कोई कागजात भी नही बताया । मंगलवार को जब मै अपने जर्जर दुकान के गोदाम मे मजदूर लगाकर निर्माण शुरू कराना शुरू किया तो पेस्मतौल लहराते हुए रिजवी ने मुझपर हमला कर दिया। इधर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मो. फैयाजुल हक के बयान पर मामला दर्ज कर ली गई है यह पूर्णत: रंगदारी का मामला पोतित होती है रिजवी पूर्व से भी कई मामलो मे आरोपी रहा है जल्द ही गिरफ्तार किय जाएंगे।
This post was published on अगस्त 2, 2017 11:22
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More