सड़क दुर्घटना में दो युवक जख्मी

कृष्णमाधव सिंह

सितामढ़ी। पुपरी पथ के देबन बुजुर्ग पंचायत अन्तर्गतमेहसौल टरमा गांव के नजदीक मेहसौल बाजार में बाईक पर सवार दो युवक को अज्ञात ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी।जिसमें बाईस वर्षीय निरंजन पंडित के पुत्र भाग्य नारायन पंडित व सतरह वर्षीय स्वर्गीय शत्रुघन साह के पुत्र परमजीत कुमार जख्मी हो ग्ए।ट्रैक्टर ठोकर मारकर फरार हो गया।रूनी सैदपुर थाना अध्यक्ष शिव नारायमण राम व दरोगा वीरवल पासवान व जिला परिषद रूबी कुमारी के प्रतिनिधि ओम भारती ने रूनी सैदपुर पीएचसी में ईलाज करवाया।गंभीर स्थिति को देखते हुए डाॅक्टर पवन कुमार सिंह ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।जख्मी युवक बाईक से अपने घर बलिगढ़ जा रहे थे।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।