संजय कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर। मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर सुस्ता गाँव मे मंगलवार की सुबह जमीनी विवाद मे दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें माधोपुर सुस्ता के हार्डवेयर व्यवसायी हसनचक बंगरा निवासी मो.फैयाजुल हक घायल हो गया। जिसका इलाज स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया। इधर घटना के बाद दोनो पक्ष के लोग एक दुसरे पर मारपीट पर उतारू हो गय उस दौरान और भी कई लोग घायल हो गय ।
इधर सूचना पाते ही मनियारी पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू करने की कोशीश की पर लोग और अधीक उग्र होते गय। थानाध्यक्ष मनियारी अमित कुमार स्थिति बेकाबू देख वरीय पदाधिकारी को सूचित किया । उसके बाद कुढ़नी, तुर्की व फकुली व जिला से अतिरिक्त बल मंगाया गया। तब जाकर मामला शांत हुआ। इधर मो.फैयाजुल हक ने पुलिस को घटना के संबध मे बताया कि माधोपुर सुस्ता के मो.नुरैल साहब के मकान मे दस वर्ष पहले मै किराय पर मकान लिया जिसमे हार्डवेयर की दुकान खोला बाद मे मुझे नुरैल साहब ने मुझे जमीन रजीस्ट्री कर दिया । मकान जर्जर हो चूका था इधर रिजवी मुझे रंगदारी मे पांच लाख रूपय की मांग करता था। और कहा मै नूरैल साहब से एग्रीमेंट करा रखा हुं पर कोई कागजात भी नही बताया । मंगलवार को जब मै अपने जर्जर दुकान के गोदाम मे मजदूर लगाकर निर्माण शुरू कराना शुरू किया तो पेस्मतौल लहराते हुए रिजवी ने मुझपर हमला कर दिया। इधर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मो. फैयाजुल हक के बयान पर मामला दर्ज कर ली गई है यह पूर्णत: रंगदारी का मामला पोतित होती है रिजवी पूर्व से भी कई मामलो मे आरोपी रहा है जल्द ही गिरफ्तार किय जाएंगे।