लखीसराय। बिहार में बेखौफ अपराधियों का ताडंब जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को लखीसराय में दिन के दुपहरिया में शहर के पचना रोड में अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी।
हत्या का आरोप पड़ोसियों पर लगा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पेशे से प्लंबर रंजीत मंडल कहीं से काम कर के घर लौट रहा था। इसी दौरान पड़ोसियों ने अपने घर के पास उसे गोली मार दी। रंजीत के सीने में आरोपियों ने दो गोली मारी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना से आक्रोशित परिजन व मोहल्ले वाले लाठी-डंडा लेकर आरोपियों के घर आ धमके और मारपीट को उतारू हो गए। मौके पर पहुंची कबैया थाना की पुलिस ने बीच-बचाव किया और एक आरोपित को हिरासत में थाना ले गई। मृतक के परिजनों ने गांव के ही विकास वर्मा, दीपक वर्मा और मकेश्वर वर्मा पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।