एक की हत्या करके फैलायी दहशत
लखीसराय। बिहार में लखीसराय के गंगटिया का एरिया बीती रात लाल आतंक से सहम गया। नक्सलियो ने चानन थाना क्षेत्र के जानकीडी पंचायत अन्तर्गत गंगटिया में एक एक करके पांच ट्रक को आग के हवाले कर दिया और बिरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। इससे पुरे इलाके में दहशत फैल गया है। घटना का कारण लेवी विवाद बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही आज सुवह मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।