किशोरी की रहस्यमयी मौत

अपने ही घर से बरामद हुई शव

मुजफ्फपुर। औराई थाना क्षेत्र के जनार पंचायत के जनार गांव में दिनेश झा की 17 वर्षीय पुत्री रजनी कुमारी की मौत उसके घर में ही हो गई। रंजनी नवम की छात्रा थी। परिजन उसके हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है। मृतक के पिता दिनेश झा ने बताया कि मजदुरी करने चले जाने के बाद संवाद मिला कि मेरी पुत्री की हत्या कर घर को बाहर सें बंद कर दिया गये है। मौके पर थाना अध्यक्ष अमरेन्द्रर कुमार पहूच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए एसकेएमसीएच भेंज दिया है। मृतक की मां मंजु देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

KKN लाइव टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, खबरों की खबर के लिए यहां क्लिक करके आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं।