लाखो रुपये के माल सहित तीन गिरफ्तार
शराब कारोबार के बड़े नेटवर्क से हटेगा पर्दा
दाल की आर में हो रही थी शराब की तस्करी
मुजफ्फरपुर। मीनापुर पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एनएच 77 पर रामपुरहरि के समीप से ट्रक पर लदा 475 कार्टून विदेशी शराब का एक बड़ा खेप बरामद किया है। इसी के साथ पुलिस ने तीन तस्कर को भी हिरासत में ले लिया है। डीएसपी पूर्वी मीनापुर थाना पहुंच चुकें हैं और हिरासत में लिए गये तस्कर से पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि चना दाल की आर में शराब का यह खेप हरियाणा से चल कर बिहार के सीतामढ़ी जिला में खपाने की योजना थी। बरामद शराब में यूटीसी पैक, रॉयल चैलेंज, इपीसोड, ऑफिसर च्वायस आदि मंहगी शराब शामिल है। बहरहाल, शराब के कारोबार के पुरे नेटवर्क को खंगालने में पुलिस के अधिकारी जुट गयें हैं। जानकार बतातें हैं कि इसमें कई स्थानीय सफेदपोश लोगो की संलिप्तता उजागर होने का अनुमान है।