मुजफ्फरपुर। बोचहां के बलिया गांव में एक विवाहिता को जिंदा जलाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक दहेज में पांच लाख रुपये नहीं मिलने पर विवाहिता को आग के हवाले कर दिया गया। गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता को मायके वालों ने भिखनपुर स्थित एक निजी अस्पातल में भर्ती कराया जहां देर रात उसकी मौत हो गई। अहियापुर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतका की पहचान 23 वर्षीय खुशबू देवी के रूप में हो गया है। वह बलिया निवासी राकेश कुमार राय की पत्नी थी।
शनिवार को मृतका के पिता अहियापुर निवासी नंद किशोर यादव ने अहियापुर थाने में बयान दर्ज कराया है। इसमें मृतका के पति राकेश, ससुर रामजतन राय, ननद गीता देवी व ननदोई राजेंद्र राय को आरोपित किया है। नंद किशोर यादव ने पुलिस को बताया कि पांच साल पहले बेटी की शादी की थी। उसने दो बेटों को भी जन्म दिया। इसी बीच राकेश पांच लाख रुपये दहेज की मांग करने लगा। इसको लेकर सभी आरोपित उसकी बेटी को अक्सर प्रताड़ित करते थे।