मुजफ्फरपुर। बिहार में सिर्फ अपराधी ही नहीं पुलिसवाले भी अपहरण करते हैं। इसका खुलासा बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हुआ है। जहां एक पुलिस जवान अपहरण गिरोह का सरगना निकला।
दरअसल, बुधवार को दोपहर 12 मीनापुर थाना अन्तर्गत मुकसूदपुर के शशिरंजन को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। बाइक से दर्जनों हथियारबंद लोगों को युवक उठाते देख ग्रामीणों ने फोन पर उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही अपहृत के परिजनों ने वरिय पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारियों को घटना की सूचना दी। और अपराधियों के भागने की दिशा की जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांटी थाना क्षेत्र से अपहृत सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उस वक्त सकते में आ गई जब पता चला कि पकड़े गए तीनों बिहार पुलिस के जवान हैं और इनकी ड्यूटी टाइगर मोबाइल के रूप में लगी है। पकड़े गए सिपाही अख्तर साह, सिपाही सुमेश्वर सिंह और सिपाही संजीत कुमार द्वारा जीरोमाइल चौक से बिना किसी वरीय पदाधिकारी को सूचना दिए अपने अन्य साथियों के साथ कांटी थानांतर्गत इंटर कालेज की ओर युवक ले गये और इसको छोड़ने के नाम पर पांच लाख रुपया की मांग करने लगे। अपहृत के परिजनों ने बताया कि इसके पहले भी तेज रफ़्तार गाड़ियों पर सवार इस गिरोह द्वारा इसी युवक का अपहरण कर तीन लाख रुपए की फिरौती वसूली गयी थी। इस बार अहियापुर थाना क्षेत्र से लड़के का अपहरण कर पांच लाख रुपए की मांग की जा रही थी।
This post was published on जून 8, 2017 16:51
या आप जानते हैं कि गिद्ध क्यों विलुप्त हो गए? और इसका मानव जीवन पर… Read More
भारत और पाकिस्तान के 1947 के बंटवारे में केवल जमीन ही नहीं, बल्कि घोड़ागाड़ी, बैंड-बाजा,… Read More
7 दिसंबर 1941 का पर्ल हार्बर हमला केवल इतिहास का एक हिस्सा नहीं है, यह… Read More
सफेद बर्फ की चादर ओढ़े लद्दाख न केवल अपनी नैसर्गिक सुंदरता बल्कि इतिहास और संस्कृति… Read More
आजादी के बाद भारत ने लोकतंत्र को अपनाया और चीन ने साम्यवाद का पथ चुना।… Read More
मौर्य साम्राज्य के पतन की कहानी, सम्राट अशोक के धम्म नीति से शुरू होकर सम्राट… Read More