युवती के भाई ने खाने में मिलाया था कीटनाशक
गोपालगंज। भाजपा के व्यवसायी मंच के प्रदेश प्रभारी कृष्णा शाही की हत्या के कारणो का खुलाशा हो गया है। दरअसल, अवैध संबंध के कारण उनके खाने में जहर देकर हत्या करने की बात सामने आ रही है। इसका खुलासा एसपी रविरंजन कुमार ने स्वयं की है।
इससे पहले हत्या के मामले में कुचायकोट के जदयू विधायक अमरेन्द्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, उनके बड़े भाई सतीश पांडेय व भतीजे मुकेश पांडेय, जसवंत राय, सुशील सिंह व आदित्य राय पर हत्या की एफआईआर दर्ज कराई गई है।
एसपी के मुताबिक कृष्णा शाही का अवैध संबंध फुलवरिया थाने के इमलिया मांझा गांव के आदित्य राय की बहन से था। इसका पता चलने के बाद श्राद्ध कर्म में पहुंचे कृष्णा शाही के भोजन में कीटनाशक मिलाकर आदित्य ने उसकी हत्या कर दी। आदित्य ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आदित्य ने पुलिस को बताया कि कृष्णा शाही व उसकी बहन का अवैध संबंध था। इस संबंध के बारे में उसे करीब 15-20 दिन पहले पता चला। मंगलवार को आदित्य राय के दादा का श्राद्ध कर्म था। इसमें कृष्णा शाही भी उसके घर में आए थे। इस दौरान कृष्णा शाही उसकी बहन से फोन पर बातचीत कर रहे थे। बातचीत में कृष्णा शाही ने उसकी बहन से कहा कि घर जाने के बाद वे रात के 11-12 बजे फिर उससे मिलने आएंगे। दोनों को बातचीत करते हुए आदित्य ने सुन लिया था। इसके बाद आदित्य बड़कागांव स्थित खाद-बीज की दुकान से कीटनाशक दवा लाया और शाही के खाने में मिला दिया।